इंडोनेशिया में फिर कांपी पृथ्वी, उत्तरी सुमात्रा में 4.4 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:16 PM (IST)

International Desk:  इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा क्षेत्र में बुधवार तड़के 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 2:20 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। NCS ने बताया कि उत्तरी सुमात्रा में हाल के दिनों में यह लगातार दूसरा हल्का भूकंप है। इससे पहले 26 नवंबर को 4.5 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था।

 

अक्टूबर में वेस्ट पापुआ में 6.6 तीव्रता का तेज भूकंप आया था, जिसका केंद्र समुद्र तल से 55 किलोमीटर की गहराई पर था। इंडोनेशिया अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी की चपेट में रहता है क्योंकि यह प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" क्षेत्र में स्थित है। इस क्षेत्र में दुनिया के 90% भूकंप और दो-तिहाई सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News