बलात्कार को वैध बना देगा ये बिल, लोग कर रहे विरोध

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 12:39 PM (IST)

तुर्कीः तुर्की में लोग सरकार के उस बिल का विरोध कर रहे हैं जिसके तहत कम उम्र की लड़की से बलात्कार करने के आरोप में पकड़े गए पुरुष की सज़ा उसी लड़की से शादी करने से माफ़ हो जाएगी। इस विवादित बिल का विरोध करने के लिए इंस्तांबुल में शनिवार को हुए एक प्रदर्शन में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस बिल को राष्ट्रपति रिचप तैय्यप अर्दोआन (सत्ताधारी एकेपी पार्टी) की सरकार ने पेश किया है।

PunjabKesari

कुछ प्रदर्शनकारियों ने एकेपी सरकार का विरोध करते हुए सीटियां और तालियां बजाईं। जबकि कईयों ने नारे लगाए, "हम चुप नहीं रहेंगे। हम आपकी बात नहीं मानेंगे।"  इस्तांबुल समेत इज़मेर, ट्रेबज़ोन और एस्केशहर शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। आलोचकों का कहना है कि यह बिल बलात्कार को वैध बना देगा। हालांकि सरकार का कहना है कि इससे उन लोगों को राहत मिलगी जिन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं हुआ होगा कि उन्होंने ग़ैर-क़ानूनी तरीके से सैक्स किया। 
 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News