अब बेजुबान लोगों की जुबान बनेंगा ये आर्म बैंड

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 01:18 PM (IST)

लंदन :जो लोग कुछ बोल नहीं सकते उनकी भाषा होती है संकेत। एेसे लोग सिर्फ इशारों में बाते कर सकते हैं और उन्हें समझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं लेकिन अब ये लोग इस समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकेंगे क्योंकि टेक्सास की ए एंड एम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बांह में पहना जा सकने वाला आर्म बैंड बनाया है जो हाथों की हलचल और संकेतों को भाषा में बदल देगा।

जानकारी के मुताबिक ये आर्म बैंड हाथों के संकेत को साफ्टवेयर में भेजकर जहां पहले से शब्द होते हैं वो इन संकेतों को ब्लूटूथ के माध्यम से शब्दों में बदल देते हैं और न बोलने वाला व्यक्ति अपनी मन के विचारों को दूसरों तक पहुंचा सकता हैं और ये संकेत फोन या कम्यूटर में भेजे जा सकते है।

यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर रोजबेह जाफरी ने कहा कि हम मांसपेशियों की हरकत को भुजा के माध्यम से पकड़ते हैं और इसे डिकोड कर लेते हैं। इनमें से कुछ अंगुलियों के माध्यम से आते हैं लेकिन अभी इस आर्म बैंड में एक समस्या ये आ रही हैं कि हर कोई संकेत देने के लिए एक जैसी हरकत नहीं करता जिससे संकेतों को डिकोड करना मुश्किल होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News