थाईलैंड के सम्राट ने पूर्व सेना अधिकारी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 07:58 PM (IST)

बैंकॉकः थाईलैंड के सम्राट महा वाजीरालोंगकोर्न ने मंगलवार को शाही सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं जुंटा नेता प्रयुत चान.ओ.चा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। चान.ओ.चा शांति एवं व्यवस्था मामलों की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं। देश के प्रधानमंत्री पद पर अपनी नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि मेरा परिवार और मैं हमेशा सम्राट के प्रति आभारी रहेंगे। मैं द्दढ़तापूर्वक कहता हूं कि मैं राष्ट्र की सेवा के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ समर्पित रहूंगा।

गौरतलब है कि 65 वर्षीय सेवानिवृत्त जनरल ने मई 2014 में हुए तख्ता पलट में सत्ता हासिल कर खुद को प्रधानमंत्री घोषित किया था। प्रयुत का शासन सैन्य तानाशाही से अर्ध.लोकतंत्र में तब्दील होगा। सम्राट की ओर से प्रयुत चान.ओ.चा की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति केवल एक औपचारिकता ही मानी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार सम्राट के समर्थन के बिना पूर्व सेना अधिकारी का पद पर बने रहना कठिन होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News