थाइलैंडः 2009 के बाद पहली बार किसी शख्स को मिली मौत की सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:51 AM (IST)

बैंकॉकः थाइलैंड ने हत्या के जुर्म में मौत की सजा पाए 26 वर्षीय एक युवक की सजा की तामील कर दी है। 2009 के बाद मौत की सजा को अंजाम तक पंहुचाने का यह पहला मामला है। डिपाटर्मेंट ऑफ करेक्शन्स ने यह जानकारी दी वहीं मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस कदम की ङ्क्षनदा की है।
PunjabKesari
छब्बीस साल के थीरासक लोंगजी को त्रांग प्रांत में हत्या का दोषी करार दिया गया था। सजा सुनाए जाने के छह साल बाद उसे लीथल इंजेक्शन लगा कर मौत की नींद सुला दिया गया।
PunjabKesari
न्याय मंत्रालय के डिप्टी परमानेंट सेक्रेटरी टी थाईकेव ने कहा  कि हमारे  यहां अभी भी मृत्युदंड का प्रावधान है हमने इसे अभी रद्द नहीं किया है।  उन्होंने कहा कि कल दी गई सजा कानून के अनुरूप है।
PunjabKesari
डिपाटर्मेंट ऑफ करेक्शन्स ने बताया कि 1935 से अब तक 325 लोगों को मौत की सजा दी गई है। विभाग ने बताया कि इसे 11 दिसंबर 2003 में बंद कर दिया गया था। तबसे लेकर 2009 के बीच छह कैदियों को इंजेक्शन लगा कर सजा की तामील की गई। वहीं एमनेस्टी इंटरनेशनल ने घटना की ङ्क्षनदा की है। उसने कहा कि यह जीवन जीने के अधिकार का घोर उल्लंघन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News