ऑटोपायलट हादसे में टेस्ला को देना होगा 329 मिलियन डॉलर का हर्जाना, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:35 AM (IST)

मियामी: एक अमेरिकी अदालत ने टेस्ला (Tesla) को एक घातक कार दुर्घटना के मामले में मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया है और कंपनी को 329 मिलियन डॉलर (करीब ₹2,750 करोड़) का हर्जाना देने का आदेश दिया है। यह हादसा 2019 में फ्लोरिडा के की-लार्गो में हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका बॉयफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हुआ।

क्या है पूरा मामला?

जॉर्ज मैक्गी (George McGee) नाम के व्यक्ति ने टेस्ला मॉडल S कार चला रहे थे और Enhanced Autopilot फीचर का इस्तेमाल कर रहे थे। ड्राइविंग के दौरान उनका मोबाइल फोन गिर गया और वे उसे उठाने लगे। उन्होंने अदालत में कहा कि उन्हें लगा कि ऑटोपायलट अगर कोई रुकावट सामने आई तो ब्रेक लगा देगा। लेकिन कार ने 60 मील प्रति घंटे (करीब 96 किमी/घंटा) की रफ्तार से एक चौराहे को पार किया और एक खड़ी कार और उसके पास खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी।

हादसे का नतीजा

22 वर्षीय नायबेल बेनाविडेस (Naibel Benavides) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका बॉयफ्रेंड डिलन एंगुलो (Dillon Angulo) गंभीर रूप से घायल हो गया — हड्डियां टूटीं, सिर में चोट आई और मानसिक आघात भी झेला।

अदालत ने क्या कहा?

  • जूरी (जन प्रतिनिधियों वाली अदालत) ने कहा कि:

    • टेस्ला ने ऑटोपायलट को सिर्फ हाईवे के लिए डिज़ाइन किया था, फिर भी कंपनी ने इसे बाकी सड़कों पर भी चलने की छूट दी।

    • एलन मस्क ने बार-बार यह दावा किया कि "टेस्ला की ऑटोपायलट तकनीक इंसानों से बेहतर ड्राइव करती है।"

    • कंपनी ने लोगों को गुमराह किया और सड़कों को अपनी तकनीक के टेस्ट ट्रैक बना दिया।

  • अदालत ने टेस्ला को $129 मिलियन डॉलर मुआवज़े (compensatory damages) और $200 मिलियन दंडात्मक हर्जाने (punitive damages) देने का आदेश दिया।

पीड़ित पक्ष के वकील का बयान

पीड़ित पक्ष के वकील ब्रेट श्राइबर ने कहा: "टेस्ला की ग़लत नीतियों और एलन मस्क के झूठे दावों ने आम नागरिकों की जान जोखिम में डाल दी। ये हादसा उसी लापरवाही का नतीजा है।"

टेस्ला के शेयरों पर असर

  • इस फैसले के बाद टेस्ला के शेयरों में 1.5% की गिरावट देखी गई।

  • इस साल अब तक टेस्ला के शेयरों में 25% की गिरावट हो चुकी है — यह बड़े टेक कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट है।

बड़ी तस्वीर: टेस्ला की ऑटोनॉमस तकनीक पर सवाल

यह फैसला उस समय आया है जब एलन मस्क निवेशकों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक सुरक्षित है और कंपनी भविष्य में रोबोटैक्सी सेवाएं शुरू कर सकती है। लेकिन इस हादसे और अदालत के फैसले ने टेस्ला की ऑटोपायलट टेक्नोलॉजी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News