सीजफायर के बीच येरूशलम में आतंकी हमला, गोलीबारी में तीन इजरायलियों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 04:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : इजरायल में गुरुवार सुबह हुई गोलीबारी में दो बंदूकधारियों सहित करीब पांच लोग मारे गए। पुलिस और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने आज यह जानकारी दी। इज़रायल पुलिस ने एक बयान में कहा कि दो बंदूकधारियों ने यरुशलम के प्रवेश द्वार पर एक बस स्टॉप पर गोलीबारी की। दोनों मौके पर ही मारे गए।

स्थानीय मीडिया ने आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम के हवाले से कहा कि एक महिला (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो बुजुर्ग पीड़ितों की अस्पताल में मौत हो गई। गौरतलब है कि यह हमला लगभग एक साल बाद हुआ जब उसी बस स्टॉप पर 23 नवंबर, 2022 को एक घातक बमबारी हमला हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News