ट्रेन की हुई भीषण टक्कर, अब तक 10 की मौत 12 घायल
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:21 PM (IST)

इंटरनेशलन डेस्क: मिस्त्र के इस्माइलिया प्रांत में गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेन और मिनीबस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना सुएज़ नहर क्षेत्र के एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई, जहां मिनीबस ड्राइवर ने तेज़ी से क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की। हादसे में 10 लोगों की जान गई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, और अस्पताल में उनके इलाज की पूरी कोशिश की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या 8 बताई गई थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 10 हो गई।
क्या था इस हादसे का कारण?
हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर जा रही थी, जबकि मिनीबस ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की, जो कि मना किया गया था। मिनीबस की तेज़ रफ्तार और रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश ने हादसे को जन्म दिया। जैसे ही मिनीबस क्रॉसिंग पर पहुंची, ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी और मिनीबस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। यह दुर्घटना उस जगह हुई, जहां क्रॉसिंग पर रुकने के संकेत थे, लेकिन ड्राइवर ने नियमों की अनदेखी की, जिससे यह खतरनाक हादसा हुआ।
घायलों का इलाज जारी
अल कांतारा शर्क सेंट्रल अस्पताल में घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है, लेकिन इलाज में तेजी से सुधार हो रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी देखभाल में जुटी हुई है, और उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है।