चार्जिंग पर लगे मोबाइल में ब्लास्ट, सो रही छात्रा की मौत (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:59 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चार्जिंग में लगे स्मार्टफोन मोबाइल की बैटरी फटने से एक छात्रा की मौत हो गई। स्मार्टफोन छात्रा के बेड पर उसकी तकिए के नीचे रखा था और चार्जिंग में लगा था। घटना कजाख्स्तािन की है जहां एल्युआ एसेत्काईजी नाम की 14 वर्षीय छात्रा अपने स्मार्टफोन पर गाने लगाकर सुनते-सुनते रात में सो गई। इसके बाद सुबह तब छात्रा के घरवाले उसके  कमरे में गए तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। और तकिया के नीचे रखा स्मार्ट फोन फटा पड़ा है।

PunjabKesari

खबरों के अनुसार चार्जिंग में लगे फोन में ब्लास्ट हुआ जो उसके सिर के ठीक नीचे था। और छात्रा की मौत इसी ब्लास्ट के कारण हो गई। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना के वक्त स्मार्टफोन चार्जिंग में लगा था। फोन के ब्लास्ट होने से छात्रा के सिर में काफी चोंटे भी आई हैं। माना जा रहा है कि सिर में हुई किसी अंदरूनी चोट के कारण ही उसकी मौत हो गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का दावा है कि फोन सुबह करीब तीन-चार बजे क वक्त अत्यधिक गर्म होने की वजह से फटा और इसी कारण छात्रा की मौत हो गई। यह फोन किस ब्रांड का है इसका खुलासा नहीं किया गया।

PunjabKesari

ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का रखा जा सकता है ध्यान 

  • चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल न करें
  • चार्जिंग में लगे फोन पर कान लगाकर बात न करें, जरूरत हो तो ईयरफोन लगाकर ही बात करें।
  • सोते वक्त फोन को अपने शरीर से कुछ दूरी पर रखें।
  • तकिए के नीचे या पैंट की जेब में फोन रखकर न सोएं
  • फोन का चार्जिंग प्वाइंट बेड से दूर बनाएं। 
  • ज्यादा यूज से फोन गर्म हो जाए तो उसे स्विच ऑफ करें या कुछ देर के लिए बैटरी निकाल दें।
  • फोन खरीदते समय किसी सस्ते या नकली ब्रांड को खरीदने से बचें। तथा के गुणवत्वा मानकों पर भी ध्यान दें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News