अफगानिस्तान  में ''कीमती'' पत्थरों की तस्करी के आरोप में 2 चीनी नागरिक  गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 02:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान  के जलालाबाद में तालिबान ने 1000 मीट्रिक टन लिथियम युक्त चट्टानों की  तस्करी के आरोप में दो चीनी नागरिकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है । चीनी नागरिक कथित तौर पर अपने अफगान सहयोगियों के माध्यम से पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से चीन तक 'कीमती' पत्थरों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। मीडिया  रिपोर्टर के अनुसार  पूर्वी अफगानिस्तान के एक सीमावर्ती शहर जलालाबाद में गिरफ्तारी और पत्थर जब्ती हुई है।  जानकारी के अनुसार इन चट्टानों में 30 प्रतिशत तक लिथियम होता है।

 

अफगान टेलीविजन चैनलों द्वारा रविवार को प्रसारित टिप्पणियों में तालिबान के खुफिया अधिकारियों ने कहा कि चीनी नागरिक और उनके अफगान सहयोगी अवैध रूप से पाकिस्तान के रास्ते चीन में कीमती पत्थरों का परिवहन करने की योजना बना रहे थे। बता देंकि 12 दिसंबर काबुल में एक होटल को निशाना बनाकर किए गए बम और बंदूक के हमले में पांच चीनी नागरिकों के घायल  होने की घटना के बाद चीन और अफगानिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है। इस हमले के कारण  चीन ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News