ताइवान ने अपने नागरिकों को चीन भेजे जाने पर कड़ा विरोध जताया

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 01:08 PM (IST)

बीजिंग:ताइवान ने धोखाधड़ी के आरोपी अपने 4 नागरिकों को चीन को सौंपे जाने की वियतनाम की कार्रवाई पर विरोध जताया है।

ताइवान ने कहा कि उसके नागरिकों को राजनयिक पहुंच उपलब्ध नहीं कराई गई और बीजिंग के दबाव में उन्हें जबरन चीन भेज दिया गया।चीन को निशाना बनाने वाले संचार फर्जीवाड़ा मामले में दुनियाभर से कई ताइवानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।मलेशिया,कम्बोडिया और केन्या सहित कई देशों ने ताइवानी नागरिकों को चीन के हवाले किया है।

ताइवान ने अपने नागरिकों को चीन भेजे जाने पर कड़ा विरोध जताया है और कहा है कि उसे अपने नागरिकों पर मुकदमा चलाने की इजाजत होनी चाहिए।लेकिन चीन के साथ करीबी राजनयिक एवं आर्थिक संबंध रखने वाले कई देशों के साथ उसके राजनयिक संबंध व्यापक नहीं हैं।ताइवान को चीन अपना हिस्सा बताता रहा है और ताइवान खुद को अलग देश कहता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News