नए युद्ध की आहट: 59 चीनी युद्धक विमान पहुंचे ताइवान के करीब, कभी भी हो सकता अटैक !
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 01:29 PM (IST)

Taipe: ताइवान ने चीन के बढ़ते सैन्य खतरे के बीच 5 दिवसीय तेज प्रतिक्रिया अभ्यास (Rapid Response Exercise) शुरू किया है, जिसमें सैनिकों को किसी भी हमले की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब चीन लगातार ताइवान को बलपूर्वक अपने नियंत्रण में लेने की धमकी दे रहा है।
चीन ने ताइवान पर बढ़ाया दबाव
बीजिंग ने हाल ही में ताइवान के आसपास **59 युद्धक विमान और नौसैनिक जहाज** तैनात किए, इसे ताइवान की स्वतंत्रता समर्थक नीतियों के लिए "सजा" करार दिया। चीन बार-बार यह संकेत दे चुका है कि अगर ताइवान ने स्वतंत्र राष्ट्र बनने की दिशा में कोई कदम उठाया, तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी।
🚨TAIWAN PREPARES FOR WAR—TROOPS DRILL FOR RAPID MOBILIZATION AS CHINA THREATENS ATTACK
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) March 19, 2025
Taiwan just launched a 5-day rapid response exercise—training forces to mobilize instantly if China turns drills into a real invasion.
China sent 59 warplanes and warships near Taiwan,… https://t.co/jTbazFagzQ pic.twitter.com/bQkhNx8Pqe
ताइवान के रक्षा मंत्री की सख्त चेतावनी
ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग ने आगाह किया कि चीनी सेना (PLA) पहले से कहीं ज्यादा तेजी से हमला कर सकती है,हमें हर समय तैयार रहना होगा।"*
उन्होंने कहा कि चीन की सैन्य गतिविधियां तेजी से आक्रामक हो रही हैं और ताइवान को अपनी सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है।
राजधानी ताइपे की सुरक्षा कड़ी
चीन के संभावित हमले से बचने के लिए ताइवान ने अपनी राजधानी ताइपे में एंटी-लैंडिंग बैरियर (Anti-Landing Barriers) स्थापित किए हैं। इसके अलावा, देशभर में मिसाइल रक्षा प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है ताकि किसी भी आकस्मिक हमले का तुरंत जवाब दिया जा सके। ताइवान सरकार का कहना है कि यह सैन्य अभ्यास उनकी **रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और चीन के किसी भी संभावित हमले से निपटने के लिए किया जा रहा है। चीन के बढ़ते सैन्य दबाव के बीच ताइवान सतर्क हो गया है और हर हाल में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है।