रनवे पर अचानक तेजी से घूम गया विमान, डर से यात्री हो गए बेहाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 05:37 PM (IST)

सिडनीः  इन दिनों विमान  हादसों की घटनाओं से पूरी दुनिया सहमी हुई है। इसी बीच  विमान से जुड़ा एक ताजा घटनाक्रम वायरल हो रहा है । फिलिपीन हवाई अड्डे के रनवे पर उतरते समय ताइवानी विमान अचानक तेजी से घूम गया जिससे विमान में सवार यात्रियों में हड़बड़ी मच गई। अचनाक हुए इस घटनाक्रम से सभी यात्री व क्रू मैंबर्स बुरी तरह घबरा गए। जांच करने पर पता चला ति विमान का एक पहिया अचानक घास में फंस गया जिसके बाद विमान तेजी से घूम गया।

हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलिपीन नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि चालक दल के सभी सदस्य एवं सभी 122 यात्री सुरक्षित हैं। ‘फार इस्टर्न एयर ट्रांसपोर्ट’ विमान को कालिबो में हवाईअड्डा टर्मिनल पर जांच के लिए ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मैक्डोनल डगलस एमडी 83 विमान का एक पहिया रनवे के एक छोर पर बुधवार की रात घास में फंस गया था। हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था और करीब एक घंटे बाद उसे फिर से खोला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News