सीरिया में तेल रक्षक बस पर बम विस्फोट, 4 गार्ड सैनिकों की मौत (Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:57 PM (IST)

International Desk: सीरिया के दिर इल-ज़ोर प्रांत में एक बस के पास विस्फोटक डिवाइस विस्फोट होने से कम से कम 4 सैनिकों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। मृतक सभी सिरियाई सेना की 66वीं ब्रिगेड के सदस्य थे, जो तेल सुविधाओं की सुरक्षा में तैनात थे। विस्फोट घटना दिर इल-ज़ोर और अल-मयादिन के बीच स’लु गाँव के पास हुई। विस्फोटक डिवाइस बस के निकट ही सक्रिय किया गया, जिसमें सैनिकों को भारी नुकसान हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यह क्षेत्र विद्रोही गतिविधियों और आईएसआईएस के शेष ठिकानों के कारण लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है और हमले की जांच शुरू कर दी है। सीरिया के तेल क्षेत्रों पर यह हमला एक बार फिर यह दिखाता है कि आईएसआईएस और अन्य विद्रोही समूह अभी भी सक्रिय हैं और सुरक्षा बलों के लिए खतरा बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News