सीरियाः  स्कूल में मिसाइल हमला दौरान 15 बच्चों और दो महिलाओं की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 10:39 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः सीरिया हमले ने सारी देश को हिल कर रख दिया है। इन हमलों के कारण  सीरियां के लोग डर के साए में जीवन जी रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि  पूर्वी घोउटा स्थित एक स्कूल में हुए हवाई हमले में 15 बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई। सभी बम से बचने के लिए स्कूल के बेसमेंट में छुपे हुए थे। गौरतलब है कि सीरिया में काफी दिनों से सरकारी सेनाओं और विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है। ‘‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’’ ने बताया कि घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रमुख क्षेत्र अरबीन में हवाई हमला हुआ, जहां सरकारी बल पिछले एक माह से हमले कर रहा है।  

टिप्पणिया ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘ एक हवाई हमले के दौरान तीन मिसाइलें स्कूल पर गिरीं, जिसके बेसमेंट का इस्तेमाल बम से बचने के लिए किया जाता था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बचाव कर्मी अब भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। ’’ 
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News