संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में सीरिया बारे हुआ ये खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 06:16 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: सीरिया की सेना ने मार्च 2015 में क्यूमेनास के गांव पर रासायनिक हथियारों से हमला किया था। यह बात संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की रिपोर्ट में कही गई है। लेकिन वह दो अन्य रासायनिक हमलों के लिए विशेषज्ञ किसी को जिम्मेदार ठहराने में असफल रहे जो इदलिब प्रांत के बिननिश और हामा प्रांत के काफरजिता इलाके में हुए थे। हामा प्रांत का हमला 2014 में हुआ था। यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समक्ष रखी गई है।

संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले जांच दल के पास बीती अगस्त में शिकायत आई थी कि सीरिया की सरकारी सेना ने 2 बार जबकि आइ.एस. आतंकियों ने एक बार रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल अपने विरोधियों पर किया। आतंकियों ने मस्टर्ड गैस का इस्तेमाल हथियार के रूप में किया।

इन शिकायतों की जांच में एक स्थान पर सरकारी सेना के हमले की पुष्टि हुई। जांच में पता चला कि सीरियाई सेना ने क्यूमेनास में हेलीकॉप्टर से क्लोरीन गैस विरोधियों पर छोड़ी जबकि काफरजिता में जहरीला पदार्थ लोगों पर छिड़का गया।



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News