प्लूटाें के सबसे बड़े चांद ''कैरन'' पर दिखी 300KM लंबी अाकृति

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2016 - 03:49 PM (IST)

वाशिंगटन: प्लूटो के सबसे बड़े चांद कैरन पर कुछ असामान्य कैनियन संरचना पाई गई है जो पृथ्वी के ग्रैंड कैनियन के तुलना में बहुत अधिक लंबी और गहरी है। नासा के न्यू होराइजन्स अंतरिक्षयान ने पिछले वर्ष जुलाई में इसके बहुत नजदीक पहुंचने से कई घंटे पहले कैरन के पूर्वी हिस्से की तस्वीर ली थी। इस तस्वीर में एक गहरा कैनियन है, जिसे अनौपचारिक तौर पर आर्गो चस्मा नाम दिया गया है। 

तस्वीर में इसका जो हिस्सा दिखाई दे रहा है वह लभगग 300 किलोमीटर लंबा है। वैज्ञानिकों ने कहा कि आर्गो की कुल लंबाई 700 किलोमीटर है और तुलनात्मक रूप से देखें तो एरिजोना का ग्रैंड कैनियन 450 किलोमीटर लंबा है। अनुसंधानकर्ताओं का आकलन है कि आर्गो चस्मा नौ किलोमीटर गहरा है और यह ग्रैंड कैनियन की तुलना में पांच गुना अधिक है। न्यू होराइजन के लांग रेंज रिकानसंस इमेजर (लोर्री ) ने यह तस्वीर ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News