अमरीका में टूटा गर्मी का 131 साल पुराना रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 01:41 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमरीका में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है। लॉस एंजिलिस में शनिवार को तापमान ने 131 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि लॉस एंजिलिस में शनिवार को 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसने 1886 के 35 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अमरीकी मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम अमरीका के ऊपर उच्च स्तर का दबाव सिस्टम बना हुआ है। इस कारण झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। जमीन पर उत्तरी तेज हवाओं ने भीषण गर्मी को लू में बदल दिया है।

मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि यह एक खतरनाक स्थिति है जो गर्मी से संबंधित बीमारियों का कारण बन सकती है। दूसरी ओर लॉस एंजिलिस में एक बिजली स्टेशन में आग लग जाने के कारण बिजली गुल हो गई। ऐसे में 1.40 लाख लोगों को तेज गर्मी में भी बगैर एयर कंडीशनर के रहना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News