पिता करेगा धूम्रपान तो घट जाएंगे बेटे के स्पर्म

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 06:12 PM (IST)

दुबईः धूम्रपान करना केवल आपके लिए नहीं बल्कि आपकी आने वाली पीढ़ी के लिए भी घातक हो सकता है। एक शोध से पता चला है कि जो शख्स पत्नी के गर्भधारण के दौरान सिगरेट पीते हैं उनके बेटों के शुक्राणुओं की संख्या आधी हो जाती है। स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने स्वीडन के 17 से 20 वर्ष आयुवर्ग के 104 लोगों पर यह अध्ययन किया गया है।  

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार जब उन्होंने गर्भवती महिला के निकोटिन के संपर्क में आने, सामाजिक आर्थिक कारक और भावी पिता की धूम्रपान की आदत के बीच संबंध देखा तो पता चला कि धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के बच्चों में उन बच्चों की तुलना में शुक्राणु संख्या 51 फीसदी कम थी जिनके पिता धूम्रपान नहीं करते थे। 

यूनिवर्सिटी के जोनातन एक्सेलसन ने बताया, 'मुझे यह जानकर हैरत हुई कि मां के निकोटिन के संपर्क में आने को छोड़ भी दें तो जिन बच्चों के पिता धूम्रपान करते थे उनमें शुक्राणु की संख्या का स्तर बहुत कम था।' वैसे शु्काणुओं में होने वाली कमी और वीर्य से जुड़े दूसरे मापदंडों में होने वाली कमी के पीछे वातावरण से संबंधित कारण भी जिम्मेदार होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News