एक ही दिन में तीसरी बार लगे भूकंप के तेज झटके, डरे सहमे लोग घरों से बाहर भागे
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 09:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेपाल और तिब्बत की सीमा पर एक ही दिन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें सबसे तीव्र 5.9 की तीव्रता का था। हालांकि, इन घटनाओं में किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
कहां-कहां आया भूकंप
दोपहर 2:35 बजे: तिब्बत के डिंग्गे काउंटी में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका प्रभाव काठमांडू और नेपाल के पूर्वी जिलों में महसूस किया गया।
सुबह 6:20 बजे: पश्चिमी नेपाल के बागलुंग जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
सुबह 3:14 बजे: म्याग्दी जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
नेपाल भूकंप प्रवण क्षेत्र में स्थित है, जहां 2025 में अब तक 4.0 या उससे अधिक तीव्रता के 10 भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। 2015 में आए 7.8 और 7.3 तीव्रता के भूकंपों में 9,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी। भूकंप आमतौर पर पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के आपसी टकराव या खिसकने से उत्पन्न होते हैं, जिससे ऊर्जा मुक्त होती है और भूकंपीय तरंगों के रूप में सतह पर महसूस की जाती है।