फिलीपीन में आग लगने से तीन मंजिला इमारत खाक, 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 05:09 PM (IST)

International Desk: फिलीपीन के राजधानी क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने से तीन मंजिला एक आवासीय इमारत एक घंटे के अंदर जलकर खाक हो गई और इसमें आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लकड़ी से बनी इमारत में आग आधी रात के बाद तब लगी जब लोग सो रहे थे। यह इमारत उपनगरीय क्वेजोन शहर के सैन इसिड्रो गलास गांव में स्थित थी। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी रोलांडो वालेना ने गवाहों का हवाला देते हुए ‘एपी' को बताया कि मृतकों में से दो के शव भूतल पर पाए गए और छह अन्य के शव दूसरी मंजिल पर पाए गए जहां से संभवत: आग लगी थी।


ये भी पढ़ेंः- इजरायली राजदूत भी हुए PM मोदी के दीवाने, बोले-"आपके नेतृत्व में भारत वैश्विक शक्ति बना"     
 

यह आग फिलीपीन में मार्च में अग्नि-निवारण माह की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले लगी है, जब सरकार चिलचिलाती गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले आग के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वार्षिक अभियान शुरू करती है। फिलीपीन में आग लगने की कई भीषण घटनाओं के लिए सुरक्षा नियमों को ठीक तरह से लागू नहीं करना, भीड़भाड़ और दोषपूर्ण भवन डिजाइन को जिम्मेदार ठहराया गया है। वर्ष 1996 में क्वेजोन शहर में एक डिस्को में लगी आग में 162 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर छात्र थे जो स्कूल के विदाई समारोह में जश्न मना रहे थे। वे भागने में असमर्थ थे क्योंकि आपातकालीन निकास बगल में एक नई इमारत के कारण अवरुद्ध था। 

ये भी पढ़ेंः- अमेरिका की खुफिया एजेंसी में भूचाल ! नई डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने गंदी चैट करने वाले 100 अफसर किए बर्खास्त 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News