जर्मनी में तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदा, दो लोगों की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 10:40 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में सोमवार को मैनहेम शहर में एक चालक ने लोगों भीड़ को अपनी कार से रौंद दिया जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राज्य के आंतरिक मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए' को बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस घटना को तुरंत हमला नहीं मानेगी।
जर्मनी में हाल के महीनों में हिंसक घटनाओं में कारों का इस्तेमाल घातक हथियार के रूप में किया गया है। स्ट्रोबल ने कहा कि चालक 40 वर्षीय जर्मन नागरिक है जो पास के राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्य का रहने वाला है।