अमरीका मेें फिर तूफान और बर्फबारी का कहर, बच्ची समेत 3 लोगों की मौत (pics)

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 10:02 AM (IST)

मिनिपोलिसः अमरीका मेें फिर  तूफान और बर्फबारी से कहर बरप रहा है। गल्फ कोस्ट से ग्रेट लेक्स की तरफ बढ़ते तूफान के कारण मध्य अमेरिका में तेज हवाओं और बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से अब तक 2 वर्ष की   बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
PunjabKesari
मौसम पूर्वानुमान विभाग ने मिनिपोलिस और सेंट पॉल शहर में करीब 20 इंच तक बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। सड़क पर जमा बर्फ के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मिनिपोलिस और सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 400 उड़ानें रद्द कर दी गईं। मिशिगन लेक, विस्कॉन्सिन और इलिनॉयस समेत तटीय इलाकों में बाढ़ आने की भी आशंका जताई गई है।

PunjabKesari

साउथ डकोटा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फीले तूफान और बारिश ने टेक्सास को भी अपनी चपेट में लिया है। डलास के दक्षिणी क्षेत्र में मुर्गी के अंडे के बराबर आकार वाले ओले गिरने से लोगों का घर से निकलना नामुमकिन हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News