प्रदर्शन के दौरान बंदूक दिखाने वाले दम्पति ने रिपब्लिकन सम्मेलन में डेमोक्रेट पर साधा निशना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 02:12 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शनों के दौरान सेंट लुइस में अपने घर के बाहर बंदूक लहराने वाले एक श्वेत दम्पती ने कहा कि डेमोक्रटिक पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिकी उपनगरों में अराजकता लाएंगे। मार्क और पैटी मैकक्लोस्की ने सोमवार को ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन' में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान विज्ञापनों में उल्लेखित विषय पर जोर दिया।

 

रिपब्लिकन हाल ही में अमेरिका के कुछ शहरों में नस्लीय न्याय की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में दंगों और हिंसा के लिए अपने विरोधियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पैटी मैकक्लोस्की ने कहा, ‘‘वे ‘सिन्गल फैमली होम ज़ोनिंग' को समाप्त करके उपनगरों को पूरी तरह से समाप्त करना चाहते हैं।''

 

उन्होंने कहा कि इन कदमों से पड़ोसी उपनगरों में अपराध बढ़ेगा, कानूनी की स्थिति खराब होगी। मैकक्लोस्की ने कहा, ‘‘कट्टरपंथी डेमोक्रेटों के अमेरिका में आपका परिवार सुरक्षित नहीं होगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News