श्रीलंकाई नौसेना ने 240 किलो नशीले पदार्थ सहित 7 विदेशी किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 12:41 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका की नौसेना ने रविवार को  श्रीलंका के 630 समुद्री मील दक्षिण में एक जहाज से 240 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। श्रीलंकाई नौसेना ने बताया कि नौसेना ने हाल ही में पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो के सहयोग से चलाए गए अभियान के दौरान  7 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।

 

नौसेना के मुताबिक जब्द मादक पदार्थों की कीमत लगभग 4.8 अरब श्रीलंकाई रुपए (1.35 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है। श्रीलंकाई नौसेना के अनुसार, विदेशी जहाज में  उन्होंने लगभग 240 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। विमान में सात विदेशी नागरिक सवार थे, जो तस्करी में शामिल थे।

 

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार नशीले पदार्थों के हेरोइन होने का संदेह है। नशीले पदार्थ 220 पैकेज में पाए गए, जिन्हें 8 बोरियों में भरा गया था।   अनुमान है कि ऑपरेशन के दौरान जब्त की गई हेरोइन की कीमत खुले बाजार में लगभग LKR 4,800 मिलियन है। हालांकि, नशीले पदार्थों के प्रकार के साथ-साथ जब्त किए गए पदार्थ की मात्रा के बारे में सटीक जानकारी की पुष्टि खेप को तट पर लाने के बाद की जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News