श्रीलंका में डेंगू का प्रकोपः 225 की मौत, हजारों बीमार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 12:35 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका डेंगू के अब तक के सबसे भीषण प्रकोप का सामना कर रहा है जहां इस साल मच्छरजनित इस रोग से 225 लोगों की मौत हो चुकी है और 76,000 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। श्रीलंका में स्थिति के मद्देनजर सरकार ने कूड़े-कचरे को हटाने, गंदे तालाबों और मच्छर प्रजनन के अन्य संभावित स्थानों की सफाई के लिए 400 सैनिक और पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं। 
PunjabKesari
कोलंबो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूवन विजयमुनि ने कहा कि पिछले महीने हुई भारी मानसूनी बारिश के बाद जमा गंदगी की सफाई करने में लोगों की विफलता की वजह से समस्या बढ़ी है। उन्होंने कहा, ”यह दुखद है कि लोग अपने वातावरण को साफ नहीं रखते।कुछ लोग अपने घरों में निरीक्षण और सफाई के लिए अधिकारियों तक को घुसने नहीं देते। वास्तव में यह अस्वीकार्य है।”


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News