एेतिहासिक रॉकेट लॉन्च, लैंडिंग में स्पेसएक्स सफल(Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 12:13 PM (IST)

मियामी: स्पेसएक्स ने अपने शक्तिशाली फाल्कन-9 रॉकेट को सही तरह से जमीं पर उध्र्वाधर स्थिति में उतारने में सफलता प्राप्त की है। हवाईजहाजों की तरह फिर से प्रयोग में लाए जाने के उद्देश्य से रॉकेटों के विकास की दिशा में कंपनी के लिए यह एेतिहासिक सफलता हैै।

कैलिफोर्निया के हॉथ्रोन स्थित स्पेसएक्स के मुख्यालय में उत्साह और उत्सव मनाने के लिए जमा हुए लोगों के बीच एक उद्घोषक ने कहा, ‘फाल्कन जमीं पर उतर गया।’ स्पेसएक्स के वेब प्रसारण में इस रॉकेट के प्रथम चरण को दिखाया गया है जिसमें वह फ्लोरिडा के केप कनेवेराल में उतर रहा है। इस बात की घोषणा स्पेसएक्स ने ट्वीट कर भी दी। उसने ट्वीट किया, ‘फाल्कन की पहले चरण की लैंडिंग सफल रही।’

इस रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय कम्युनिकेशन कंपनी ऑरब्कॉम के लिए 11 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया गया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी इसके लिए स्पेसएक्स को बधाई दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News