अंतरिक्ष ले जाई गई मदिरा बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 10 लाख डॉलर

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 10:49 PM (IST)

लंदनः अंतरिक्ष से होकर आई शराब अब धरती पर बिक्री के लिये उपलब्ध हैं लेकिन दाम ‘सातवें आसमान' पर हैं। प्रसिद्ध नीलामी घर क्रिस्टी ने मंगलवार को कहा कि वह फ्रेंच वाइन की एक बोतल की नीलामी कर रहा है जो एक साल से भी ज्यादा समय तक धरती से बाहर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रखी गई थी। 
PunjabKesari
नीलामी घर को उम्मीद है कि शराब के पारखी इसे खरीदने के लिए 10 लाख डॉलर तक की कीमत अदा कर सकते हैं। अंतरिक्ष (वायुमंडल से बाहर) में कृषि की संभावना को तलाश रहे शोधकर्ताओं द्वारा नवंबर 2019 में शराब की 12 बोतल आईएसएस में भेजी थी जिनमें से एक ‘द पेट्रस 2000' भी है। फ्रांस में इसका स्वाद चखने वाले एक मदिरा विशेषज्ञ के मुताबिक 14 महीनों बाद धरती पर लौटी इस शराब के स्वाद में हल्का बदलाव आया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News