सूडान संकट पर यूएई का बड़ा कदम, UNHCR संग 15 मिलियन डॉलर का करार

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 07:12 PM (IST)

International Desk: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सूडान में जारी सशस्त्र संघर्ष से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) के साथ एक अहम सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता यूएई एड एजेंसी और UNHCR के बीच हुआ है, जिसके तहत सूडानी नागरिकों के लिए तत्काल मानवीय और राहत सहायता सुनिश्चित की जाएगी।इस समझौते के तहत यूएई एड एजेंसी कुल 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान करेगी। यह राशि “सूडान में संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षा और सहायता” नामक परियोजना के क्रियान्वयन में खर्च की जाएगी। यह परियोजना 1 जनवरी 2026 से शुरू होकर पूरे वर्ष के अंत तक चलेगी।

 

परियोजना का मुख्य उद्देश्य सूडान में विस्थापित लोगों और संघर्ष से प्रभावित नागरिकों के लिए मानवीय प्रतिक्रिया को मजबूत करना है। इसके अंतर्गत जीवनरक्षक सहायता, सुरक्षा, अस्थायी आवास (शेल्टर), स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।इस समझौते पर यूएई एड एजेंसी के लॉजिस्टिक्स सपोर्ट के कार्यकारी निदेशक राशिद अल शम्सी और UNHCR के वरिष्ठ सलाहकार एवं खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों के प्रतिनिधि डॉ. खालिद खलीफा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर यूएई एड एजेंसी के अध्यक्ष डॉ. तारिक अल आमेरी भी उपस्थित रहे।

 

डॉ. तारिक अल आमेरी ने कहा कि यह समझौता सूडान में संघर्ष शुरू होने के बाद से बिगड़ती मानवीय स्थिति को कम करने के लिए यूएई के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अब तक यूएई सूडान के लोगों की मदद के लिए 784 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय और आपात राहत सहायता प्रदान कर चुका है।उन्होंने यह भी कहा, “यूएई सूडान में अपने भाइयों और बहनों के दुख को कम करने के लिए वैश्विक प्रयासों में अग्रणी बना रहेगा। यह हमारी नैतिक और मानवीय जिम्मेदारी है कि हम संघर्ष और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहें।”

 

डॉ. अल आमेरी ने बताया कि पिछले एक दशक (2015–2025) में यूएई ने सूडान गणराज्य को कुल 4.24 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता दी है। वहीं, मौजूदा संकट शुरू होने के बाद से ढाई वर्षों में ही 784 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) के अनुसार, मौजूदा सूडान संघर्ष के दौरान अमेरिका के बाद यूएई दूसरा सबसे बड़ा दाता देश है। यूएई ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह इस विनाशकारी मानवीय संकट से निपटने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों, विशेष रूप से अफ्रीकी देशों के साथ मिलकर काम करता रहेगा, ताकि सूडानी जनता के लिए शांति, स्थिरता और मानवीय राहत सुनिश्चित की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News