दक्षिणी लेबनानः इजराइल ने की फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप पर एयरस्ट्राइक, 11 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:07 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण लेबनान में स्थित फ़िलस्तीनी शरणार्थी कैंप ऐन अल-हिलवे (Ein el-Hilweh) पर मंगलवार को हुए इजरायली हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। लेबनान की सरकारी मीडिया और अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। यह हमला इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के एक साल बाद लागू हुए युद्धविराम के बाद लेबनान में अब तक का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

हमला कैसे हुआ?

राज्य संचालित नेशनल न्यूज एजेंसी (NNA) के मुताबिक हमला एक ड्रोन से किया गया। निशाना एक कार थी जो कैंप की एक मस्जिद के पार्किंग में खड़ी थी। धमाका इतना तेज था कि आसपास कई लोग घायल हो गए। लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा इसमें 13 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं हालांकि मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी नहीं दी। हमले के तुरंत बाद हामास के लड़ाकों ने मौके पर पत्रकारों को जाने नहीं दिया, जबकि एंबुलेंस मृतकों और घायलों को निकालने में लगी रहीं।

इजरायल ने क्या कहा?

इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया— हमला एक Hamas training compound पर किया गया। यह जगह इजरायल पर हमला करने की तैयारी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। सेना ने कहा, “हम जहां भी हामास सक्रिय होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News