पुलिस से बचने के लिए बेकाबू कार ने भीड़ को रौंदा, चार लोगों की मौत व 11 घायल
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:01 AM (IST)
New York: अमेरिका के टाम्पा जिले में शुक्रवार रात को पुलिस से बचकर भागने की कोशिश कर रहे कार चालक ने वाहन भीड़भाड़ वाले बार में मौजूद लोगों के बीच घुसा दिया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। टाम्पा रात के समय में भी चहल पहल और पर्यटन के लिए मशहूर है। टाम्पा पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि एक हवाई गश्ती दल ने रात लगभग 12 बजकर 40 मिनट पर एक मार्ग पर तेज गति से चल रही कार को देखा था। चालक बड़ी लापरवाही से वाहन चला रहा था। इस कार को इससे पहले एक अन्य इलाके में सड़क पर रेस लगाते देखा गया था।
Law enforcement's aerial video shows drivers racing in Tampa and a crash that followed. Four people died and 11 were injured. https://t.co/r7R0Wr3cCP pic.twitter.com/7j3E1RnZEX
— WPLG Local 10 News (@WPLGLocal10) November 8, 2025
फ्लोरिडा में राजमार्गों पर गश्त करने वाली ‘फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल' ने गाड़ी की पहचान की और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन यह प्रयास असफल रहा। पुलिस ने बताया कि जैसे ही गाड़ी टाम्पा के मध्य में स्थित ऐतिहासिक यबोर सिटी की ओर तेजी से बढ़ी ‘हाईवे पेट्रोल' के अधिकारियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की जिससे बचने के लिए चालक ने गाड़ी की गति तेज कर दी और वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार ‘ब्रैडलीज ऑन सेवेंथ' बार के बाहर 12 से अधिक लोगों की भीड़ में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चौथे की अस्पताल में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर तक दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सात की हालत स्थिर बताई गई है और दो को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा दो लोग ऐसे भी थे जिन्हें मामूली चोटें आई थीं और उन्होंने घटनास्थल पर उपचार लेने से इनकार कर दिया। पुलिस प्रमुख ली बर्कॉ ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह जो हुआ वह एक त्रासदी थी। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के प्रियजनों और उन सभी लोगों के साथ हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं।'' अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान 22 वर्षीय सिलास सैम्पसन के रूप में की है जिसके खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया और उसे हिल्सबोरो काउंटी जेल में रखा गया है।
