पटाखा कारखाने में जबरदस्त विस्फोट, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 11 घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिणी पाकिस्तान में एक पटाखा कारखाने में शनिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में एक ढही हुई उस इमारत से धुएं का घना गुबार निकलता दिखाई दे रहा है, जहां पटाखे बनाए जा रहे थे। शहर के पुलिस प्रमुख अदील चंदियो ने बताया कि बचावकर्मियों ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि विस्फोट का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। 

सिंध सरकार ने एक बयान में कहा कि जांच से यह पता लगाया जाएगा कि क्या कारखाने को पटाखे बनाने की अनुमति थी और क्या उसने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep