सोमालिया में समुद्री लुटेरों ने 26 बंधकों को रिहा किया

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 07:59 AM (IST)

मोगादिशु: सोमालिया में समुद्री लुटेरों ने करीब पांच साल से अपहरण किए गए 26 एशियाई बंधकों आज रिहा कर दिया। डाकुओं ने इन बंधकों को इनके मछली पकडऩे के पोत के साथ मार्च 2012 में अपहरण किया था। यह जानकारी वार्ताकारों ने दी। बंधक समर्थकों के सहयोगी जॉन स्टीड ने कहा कि आज सुबह नहम-3 चालक दल की रिहाई से हम सब बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी बंधक मध्य सोमालिया में गलमुडुग अधिकारियों के कब्जे में थे और इन्हें इनके देश भेजने से पहले संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता को सौंपा जाएगा।

वार्ताकारों ने एक बयान में कहा कि लुटेरों ने शुरु में 29 चालकों को बंधक बना लिया था लेकिन अपह्रण के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिए थे। ये सभी चालक कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, फिलीपिंस, ताइवान और वियतनाम देशों के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News