क्लाइमेट एक्टिविस्ट का बेबाक बयान -''बनूंगी देश की पहली टॉपलेस PM, बोरिस से बेहतर चलाऊंगी सरकार''

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 05:24 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने प्रधानमंत्री पद को लेकर अजीब बयान देकर बवाल मचा दिया है।31 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट लॉरा एमहर्स्ट ने कहा कि वो यूनाइटेड किंगडम की पहली टॉपलेस प्रधानमंत्री  बनेंगी। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।  लॉरा एमहर्स्ट पिछले कई महीने से टॉपलेस होकर क्लाइमेट चेंज के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शन कर रही हैं।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉरा एमहर्स्ट इस वक्त राजनीति विज्ञान विषय की पढ़ाई कर रही हैं। लॉरा एमहर्स्ट ने कहा कि मैं यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बेहतर सरकार चला सकती हूं। मुझे राजनीति के बारे में बोरिस जॉनसन से ज्यादा पता है। लॉरा एमहर्स्ट ने कहा कि इस साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई का मेरा आखिरी साल हैय़ आगे मैं राजनीति पर ही फोकस करूंगी। मैं प्रधानमंत्री बनना पसंद करूंगी। प्रधानमंत्री बनकर भी मैं टॉपलेस रहूंगी और अन्य लोगों से कुछ अलग दिखूंगी। मुझे लगता है कि मैं राजनीति में कीर्तिमान बनाऊंगी।

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि अपनी बात कहने के लिए लोग आपत्ति जताएंगे। मैं राजनीति में बड़ा बदलाव लाना चाहती हूं और मैं ये करके रहूंगी। बता दें कि ईस्ट ससेक्स में लॉरा एमहर्स्ट ने पहली बार टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया था। लॉरा एमहर्स्ट ने कहा कि टॉपलेस होकर प्रदर्शन करने से मेरी मां हैरान हैं लेकिन फिर भी वो मेरा सपोर्ट कर रही हैं। मां ने कहा है कि कुछ भी हो प्रदर्शन कमजोर नहीं पड़ना चाहिए।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News