त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अर्जेंटीना रवाना हुए PM मोदी
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:08 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के बाद अब अर्जेंटीना के लिए प्रस्थान कर लिया है। यह प्रधानमंत्री की पांच देशों की बहुपक्षीय विदेश यात्रा का तीसरा चरण है। प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद की यात्रा के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा गया, जिससे यह दौरा और भी खास बन गया।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के साथ गहरे हुए संबंध, 6 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री मोदी और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के बीच हुई उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के बाद छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं।
समझौते जिन प्रमुख क्षेत्रों में हुए हैं:
-
बुनियादी ढांचा विकास
-
फार्मास्यूटिकल्स (दवाओं और स्वास्थ्य सेवा)
-
संस्कृति और शिक्षा
-
डिजिटल तकनीक और नवाचार
-
कौशल विकास और प्रशिक्षण
-
जलवायु परिवर्तन व सतत विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने इन समझौतों को दोनों देशों के बीच “साझा समृद्धि और दीर्घकालिक साझेदारी” का प्रतीक बताया।
त्रिनिदाद की जनता और नेतृत्व को मोदी का धन्यवाद
त्रिनिदाद की ऐतिहासिक यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री मोदी ने वहां की जनता और सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा: "त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने भारत के साथ अपने ऐतिहासिक रिश्तों को और भी मजबूत किया है। यह यात्रा भारत-त्रिनिदाद संबंधों को नई दिशा देने वाली है।"
अब अर्जेंटीना की बारी: राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे मोदी
त्रिनिदाद की यात्रा समाप्त करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी अब अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना हो गए हैं।
इस यात्रा के दौरान दोनों नेता कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिनमें शामिल हैं:
-
व्यापार और निवेश को बढ़ावा
-
ऊर्जा सहयोग (विशेषकर लिथियम व अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में)
-
आंतरिक सुरक्षा और साइबर सहयोग
-
वैश्विक मंचों पर रणनीतिक साझेदारी
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति माइली आमने-सामने बैठक करेंगे, जिससे भारत-अर्जेंटीना संबंधों को नई रणनीतिक दिशा मिलने की उम्मीद है।
भारत-लैटिन अमेरिका संबंधों को लेकर मोदी की बड़ी पहल
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा न केवल भारत और अर्जेंटीना बल्कि पूरे लैटिन अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। प्रधानमंत्री ने पहले भी कई बार ग्लोबल साउथ के साथ साझेदारी को अपनी विदेश नीति की प्राथमिकता बताया है।
इससे पहले मोदी घाना और त्रिनिदाद की यात्रा पूरी कर चुके हैं, जहां उन्हें दोनों देशों के राष्ट्रीय सम्मान भी मिले — एक बड़ी कूटनीतिक सफलता।