इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप को किया नोमिनेट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नॉबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया। वे व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ डिनर के दौरान उन्हें यह नामांकन पत्र सौंपा।

नेतन्याहू का बयान:

  • कहा कि ट्रंप “एक देश से दूसरे देश में शांति कायम कर रहे हैं”।

  • उन्होंने भी ट्रंप से कहा: “यह पत्र मैंने नॉबेल समिति को भेजा है—आप इसके हकदार हैं।”

  • नेतन्याहू ने ट्रंप की विदेश नीति की भी प्रशंसा की और कहा कि अमेरिकी नेता की विश्व भर में प्रशंसा होती है।

ट्रंप की प्रतिक्रिया:

  • ट्रंप ने कहा: “बहुत-बहुत शुक्रिया, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है… आभारी हूँ।”

ट्रंप की कूटनीतिक उपलब्धियां

  1. गाज़ा में संघर्ष रोकने में मध्यस्थता

    • ट्रंप ने इज़राइल–हमास के बीच 60 दिनों का प्रस्तावित सीज़फायर समझौता तैयार किया है (Qatar में)।

  2. ईरान से परमाणु वार्ता की पहल

    • ट्रंप ने कहा कि ईरान ने बातचीत की इच्छा जताई है और इससे पहले अमेरिकी हवाई हमलों के बाद शांति की राह खुली है ।

    • उन्होंने कहा बातचीत “शायद एक सप्ताह में” शुरू हो सकती है।

  3. रूस–यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की राय

    • ट्रंप ने कहा कि यह “भयानक है” और वे चाहते हैं कि युद्ध जल्द समाप्त हो क्योंकि “लोगों की जान जाती देखना कष्टदायक है”।

क्या है आगे की स्थिति?

  • यह नेतन्याहू की तीसरी ऑफिशियल वॉशिंगटन यात्रा है, जिसमें उन्होंने ट्रंप से गाज़ा में सीज़फायर के चारों ओर बातचीत की ।

  • ट्रंप की ओर से ईरान के साथ संवाद शुरू करने की इच्छा जताई गई, हालांकि ईरान ने कहा है कि तुरंत वार्ता नहीं होगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News