इटली में कोरोना से अब तक 32,735 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 02:45 AM (IST)

रोमः इटली में शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 119 लोगों की मौत होने देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 32735 हो गई और संक्रमितों की संख्या 229327 पहुंच गई है। नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार शुक्रवार की तुलना में बीमारी से ठीक होने वाले 138840 लोगों में 2120 लोगों की वृद्धि हुई है। 
PunjabKesari
देश में सक्रिय संक्रमण की संख्या 1,570 घटकर 57,752 हो गई। कोरोना वायरस के पॉजिटिव परीक्षण वाले 572 लोगों का गहन देखभाल में इलाज किया जा रहा है शुक्रवार की तुलना में यह 23 कम है और कोरोना के लक्षण वाले 8695 लोग अस्पताल में भर्ती है। पिछले 24 घंटे की तुलना में 262 कम है। बाकी पॉजिटिव मामले वाले 48485 लोग केवल हल्के लक्षणो वाले मरीज घर में आईसोलेशन में है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News