चीन के शहर में सार्वजनिक भवनों में धूम्रपान पर लगी पाबंदी

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 11:26 AM (IST)

बीजिंगः विश्वप्रसिद्ध टेराकोटा वारियर्स संग्रहालय के लिये प्रसिद्ध चीन के केंद्रीय शीयान शहर में सभी सार्वजनिक भवन परिसरों में धूम्रपान पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर की सरकार का यह नियम एक नवंबर से प्रभावी होगा। कल जारी किये गए इस नियम का पालन नहीं करने पर धूम्रपान करने वालों पर 10 यूआन (1.5 डॉलर) का जुर्माना लगाया जाएगा जबकि परिसर के मालिक पर 1000 यूआन (146 डॉलर) का जुर्माना किया जा सकता है। यह नियम विद्यालयों, स्टेडियम और गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के चिकित्सा संस्थानों जैसे कुछ दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर भी धूम्रपान पर पाबंदी लगाता है।

बीजिंग और शंघाई के बाद शीयान चीन का तीसरा प्रमुख शहर है जिसने सार्वजनिक भवनों में धूम्रपान पर पाबंदी लगाई है। चीन में करीब 30 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं जबकि 74 करोड़ लोग धूम्रपान से प्रभावित हैं। 2016 में जारी ‘स्वस्थ चीन 2030’ के ब्लूप्रिंट के मुताबिक चीनी सरकार ने 2030 तक 15 साल और उससे ऊपर की आयु के लोगों में धूम्रपान की दर मौजूदा 27.7 फीसदी से घटाकर 20 फीसद पर लाने का लक्ष्य रखा है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News