पाकिस्तान में पुल से गिरा ट्रक, 6 बच्चों समेत 14 की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा पूरा परिवार खत्म
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 05:27 PM (IST)
Peshawar: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ट्रक शनिवार को घने कोहरे के कारण पुल से गिर गया, जिससे छह बच्चों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले के कोट मोमिन में तड़के हुई। पंजाब आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122' के प्रवक्ता के अनुसार ट्रक में 23 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य थे, जो इस्लामाबाद से फैसलाबाद में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
At least 14 people, including six children and five women, died when a truck carrying 23 passengers fell from a bridge due to dense fog. The passengers, mostly from one extended family, were traveling from Islamabad to Faisalabad for a funeral. Nine others were injured and are… pic.twitter.com/TMzHbfaEHE
— The Pioneer (@TheDailyPioneer) January 17, 2026
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारी कोहरे के कारण राजमार्ग बंद होने के कारण ट्रक स्थानीय मार्ग से जा रहा था। दृश्यता का स्तर कम होने के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो जाने से यह वाहन कोट मोमिन तहसील के गलापुर पुल से एक सूखी नहर में गिर गया।'' उन्होंने बताया कि मृतकों में शामिल 14 लोगों में छह बच्चे और पांच महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने बताया कि नौ लोग घायल हो गये और उनका इलाज कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
