अरब की सबसे पुरानी मस्जिद में शिवलिंग !

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 04:47 PM (IST)

सऊदी अरब: वर्तमान समय में Social Media में काफी हलचल मची हुई है। काफी लोग एक ऐसी Photo को Share कर रहें हैं जिसमें अरब की सबसे पुरानी मस्जिद की दीवार पर एक शिवलिंग और नंदी की आकृति बनी हुई दिखाई है।  इस फोटो को व्हाट्स अप और फेसबुक सहित कई अन्य सोशल मीडिया के माध्यमो से शेयर किया जा रहा है।

 देखा जाए तो 1400 साल पहले के अरब के इतिहास में मूर्ति पूजा का वर्णन मिलता है जिसको आज काफी इस्लामिक विद्वान मानते भी है। इसी बीच आई इस फोटो ने मूर्ति पूजक लोगों में काफी दिलचस्पी  जगा दी है, जिस  कारण इस फोटो को काफी शेयर किया जा रहा है।  ये फोटो “पुनीत शर्मा” नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और उसने दावा किया है कि यह फोटो सऊदी अरब की सबसे पुरानी मस्जिद  “रासा मस्जिद” की  है। इस वायरल तस्वीर को लेकर कितना सत्य है ये तो पता नहीं लेकिन कुछ लोग इस पोस्ट को फेक बता कर इस झूठे प्रचार की निंदा कर रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News