आतंकी पन्नू ने फिर दी धमकी, बोला- कनाडा सिर्फ खालिस्तानियों का, हिंदू भारत लौटें

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:28 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को खुली धमकी दी है। खालिस्‍तानी आतंकी पन्‍नू ने कहा है कि कनाडा सिर्फ खालिस्‍तानी का है। हिंदू यहां (कनाडा) से भारत चले जाएं। इतना ही नहीं, उसने कनाडा में तीन दूतावासों को बंद करने की भी धमकी दी है। इसके साथ ही उसने 29 अक्‍टूबर के वैंकुवर में जनमत संग्रह के लिए कनाडा में बसे सिखों से वोटिंग करने के लिए कहा है।

भारत और कनाडा के बीच खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या को लेकर तनातनी जारी है। इस बीच, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दो नए वीडियो जारी किए। पहले वीडियो में उसने कहा है कि हिंदुओं का देश भारत है और वे कनाडा को छोड़कर इंडिया लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान समर्थक हैं।

वहीं, दूसरे वीडियो में खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी दी है। इसी के साथ एसएफजे ने डेथ ऑफ इंडिया (भारत मुर्दाबाद) अभियान भी शुरू करने की बात कही है। आतंकी पन्नू ने कहा है कि उसका संगठन 25 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर "डेथ टू इंडिया-बाल्कनाइज" कैंपेन शुरू करेगा।

पन्नू ने विदेशों में भारतीय दूतावासों को टेरर हाउस करार दिया। पन्नू ने कहा कि विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में हर रोज सिखों को कैसे मारना है, इसकी प्लानिंग होती है। इसके बाद विदेश में रह रहे सिखों की हत्याएं करवाई जा रही हैं। आतंकी ने कहा कि विदेशों में भारत के टेरर हाउस बंद कराए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News