yunnan: बड़ा रेल हादसा, ट्रेन से कटकर 11 लोगों की मौत और दो घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 09:56 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  चीन के दक्षिणी इलाके युन्नान में गुरुवार की सुबह एक ऐसा रेल हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया। एक नियमित तकनीकी जांच के दौरान हुआ यह टकराव रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई गंभीर सवाल खड़े कर गया है। हादसे में कई कर्मचारियों की ज़िंदगी दांव पर लग गई, जबकि विभाग अब घटना की तह तक जाने में जुट गया है।

रेलवे ट्रैक पर तकनीकी टीम से टकराई टेस्टिंग ट्रेन, 11 की मौत
युन्नान प्रांत में गुरुवार तड़के एक बड़ी त्रासदी सामने आई जब भूकंपीय उपकरणों की जांच कर रही एक ट्रेन अचानक उन कर्मचारियों से भिड़ गई, जो ट्रैक के मोड़ वाले हिस्से में कार्य कर रहे थे। इस दर्दनाक चूक ने 11 कर्मचारियों की मौके पर ही जान ले ली, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा? घुमावदार ट्रैक बना मौत का कारण
जानकारी के अनुसार, कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के भीतर एक घुमावदार सेक्शन पर रेलवे कर्मचारी उपकरणों की टेस्टिंग में लगे हुए थे।
उसी दौरान भूकंप मापने वाले सेंसरों की जांच कर रही तेज रफ्तार टेस्टिंग ट्रेन ने कर्मचारियों को देखे बिना उन्हें टक्कर मार दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News