जैफ को अटार्नी जनरल बनाकर पछता रहे ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 11:11 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता है कि जैफ सेशंस रूसी मामले जांच करने में कानूनी रूप से अयोग्य होंगे तो वह उन्हें कभी भी अटार्नी जनरल के पद पर नियुक्त नहीं करते।
PunjabKesari
न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के हवाले कहा कि आप कैसे एक नौकरी पाते है और फिर खुद कानूनी रूप से अयोग्य रहते हैं। यदि नौकरी से पहले उनके अयोग्य होने के बारे में पता चलता तो मैं कहता, शुक्रिया जैफ लेकिन मैं आपको यह नौकरी नहीं देने जा रहा हूं।

यह पूरी तरह से अनुचित है। जैफ ने सीनेट न्यायिक समिति को बताया था कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने किसी भी रूसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की थी। लेकिन बाद में पता चला था कि उन्होंने रूसी राजदूत सर्जेइ किस्लिक से दो बार मुलाकात की थी। इस पर ट्रंप ने जैफ को डांट भी लगाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News