चीन अब दूसरा स्पेस स्टेशन पृथ्वी पर गिरने की तैयारी में

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 06:21 PM (IST)

बीजिंगः चीन  की अंतरिक्ष एजेंसी ने ही खुलासा किया है कि उसकी  अगले साल अपने दूसरे स्पेस स्टेशन को पृथ्वी पर गिराने की योजना है। यह खबर एेस वक्त में आ रही है जब चीन ने छह माह पहले ही अपने पहले स्पेस स्टेशन का नामकरण तियागोंग-1 के रूप में किया है। खबर है कि चीन का दूसरा स्पेस अपना नियंत्रण खो चुका है और अपनी स्थापित कक्षा से विस्थापित हो गया है। यह स्पेस स्टेशन अगले साल अप्रैल में दक्षिणी प्रशांत महासागर में गिरेगा। बताया जा रहा है जब तक यह स्पेस स्टेशन समुद्र में पहुंचेगा तब तक इसका अधिकांश भाग जलकर खाक हो चुका होगा।

चीन की स्पेस एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि तियागोंग-2 नाम का स्पेस स्टेशन अपने दो साल के मिशन पर था जो कि सफलता पूर्वक अपना मिशन पूरा कर चुका है। अधिकारी ने बताया कि यह स्पेस स्टेशन जुलाई 2019 तक अंतरिक्ष में रहेगा और तब तक पूरे नियंत्रण के साथ अपनी कक्षा में रहेगा। 2016 में जब तियागोंग-2 को स्पेस में भेजा गया था तब चीन के दो अंतरिक्ष यात्री भी इसके साथ गए थे और अंतरिक्ष में एक महीने तक का समय बिताया था। मानव को अंतरिक्ष में ले जाने वाला चीन का यह सबसे लंबे समय का मिशन था। जानकारी के अनुसार अगले साल पृथ्वी पर गिरने वाले इस स्पेस स्टेशन की लंबाई 34 फिट और चौड़ाई 14 फिट है। इसका वजन 8600 किलोग्राम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News