US ने ऑस्ट्रेलिया तट पर लापता 3 नौसेनिकों की खोज बंद की

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 05:58 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी नौसेना ने आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर विमान दुर्घटना के बाद लापता हुए तीन नौसेनिकों की खोज एवं राहत और बचाव कार्य स्थगित कर दिया है।

अमरीकी नौसना ने कल बताया कि उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जिम्मा आस्ट्रेलियाई रक्षा बल को स्थांतरित कर दिया है जिसमें कई महीने लग सकते हैं। उसने बताया कि लापता नौसैनिकों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जापान के ओकिनावा स्थित थर्ड मरीन एक्सपेडिशनरी फोर्स ने आज सुबह एक वक्तव्य में कहा कि एमवी-22 टिल्ट रोटर विमान में सवार अन्य 23 लोगों को बचा लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News