गहरे समुद की सतह से वैज्ञानिकों को मिली एेसी चीज, देख कर सब रह गए दंग (pics and video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 01:25 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः कैलिफोर्निया में गहरे समुद की सतह की खोजबीन में लगे वैज्ञानिकों की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने अचानक ही एक हजार मादा ऑक्टोपसों को वहां अपने अंडों के साथ देखा जबकि ये दल वहां पर प्रवाल शैलों और स्पंज के अध्ययन के लिए काम कर रहा था।

नौजीवविज्ञानी चाड किंग ने मंगलवार को बताया कि इन धूसर रंग वाले आक्टोपसों का पता पिछले सप्ताह लगा। आक्टोपसों का ये समूह समुद्र की सतह से तीन किलोमीटर नीचे मौजूद था। इस जलीय अभयारण्य के अध्ययन के लिए वहां मौजूद एक विशेष पोत के कैमरों की मदद से पहली बार इनका पता लगा।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि यहां पर इतनी बड़ी संख्या में अंडे सेते हुये मादा ऑक्टोपसों को पहली बार देखा गया है। हाालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ऑक्टोपसों ने ये जगह क्यों चुनी जबकि ये इलाका श्रिम्प, घोंघों और अन्य छोटे प्राणियों के प्रजनन के लिए उपयुक्त समझा जाता है । 
PunjabKesari
       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News