खुद को होनहार छात्र बताते थे ट्रंप, अब स्कूल ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 11:43 AM (IST)

वाशिंगटन : खुद को एक होनहार छात्र बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उनके स्कूल ने बड़ा खुलासा किया है। स्कूल का दावा है कि ट्रंप के सहयोगियों ने उनके ग्रेड छुपाने का दबाव बनाया था। अमरीका की एक मिलिट्री एकैडमी ने कहा है उसने ट्रंप की किशोरावस्था के दौरान के उनके अकादमिक रिकार्ड 2011 में छिपा लिए थे। स्कूल का कहना है कि ऐसा ट्रंप के सहयोगियों के दबाव के चलते किया गया था।

गौरतलब है कि ट्रंप लगातार ये डींगें हांकते रहे हैं कि बचपन में वह एक शानदार छात्र थे। यह खुलासा तब दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है जब खुद ट्रंप ने तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी डिग्री सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी। हालांकि मामले में अब खुद ट्रंप फंसते नजर आ रहे हैं।

अमरीका के क्विनिपियाक विश्वविद्यालय में कराए गए मतदान से खुलासा हुआ है कि देश के अधिकांश मतदाता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में नहीं हैं। विश्वविद्यालय के मतदान में 35 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया, जबकि 59 मतदाताओं ने इसके विरोध में वोट डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News