सऊदी किंग सलमान के भाई बंदर बिन का निधन

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 01:44 PM (IST)

दुबईः सऊदी अरब के किंग सलमान के भाई का महामहिम शहजादे बंदर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद का रविवार को निधन हो गया । वह 96 साल के थे।  सोमवार को उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। सऊदी प्रेस एजेंसी पर जारी एक संक्षिप्त बयान में किंग के परिवार ने  बताया कि  महामहिम शहजादे बंदर बिन  की आत्मा की शांति के लिए मक्का की ग्रांड मस्जिद में जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी।

 

शहजादे सऊदी अरब के किंग व्यवस्था के संस्थापक शाह अब्दुलअजीज के सबसे बड़े जीवित बेटे थे। शाह परिवार ने शहजादे बंदर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की मृत्यु के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ स्थानीय मीडिया का कहना है कि वह कुछ सालों से बीमार थे। बताया जाता है कि वह शाह परिवार अल सऊद के राजनीतिक रूप से सक्रिय सदस्य नहीं थे। इस परिवार में हजारों सदस्य हैं जिनमें चंद लोगों का ही देश पर सीधा प्रभाव है। हालांकि उनके बेटे सरकार में अहम पदों पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News