कोरोना संकट के बीच घरेलू पर्यटन बहाल करेगा सऊदी अरब

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 02:13 PM (IST)

दुबईः कोरोना वायरस के लगतार बढ़ते मामलों के बावजूद सऊदी अरब जून के आखिर में घरेलू पर्यटन को बहाल करने की योजना बना रहा है। सऊद अरब के पर्यटन मंत्री अहमद बिल अकील अल खातिब ने बुधवार को अल अरबिया न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। सऊदी अरब में कोरोना प्रभावितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसके बावजूद यहां मई के आखिर से इससे संबधित प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया गया है। 

 

अल खातिब ने कहा, “हमने इस गर्मी के मौसम में पर्यटन के  लिए कई कार्यक्रम तैयार किए हैं। यह सकारात्मक संकेत हैं कि हम उन्हें शावल (23 जून) के वर्तमान मुस्लिम महीने के अंत में लागू करना शुरू करेंगे। हमें सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय से सहमति मिलने की इंतजार है। इसके बाद हम मक्का को छोड़कर सभी क्षेत्रों में घरेलू पर्यटन को बहाल कर देंगे। ”सऊदी अरब में अब तक 141234 लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 91662 लोग इससे ठीक हुए हैं तथा 1091 लोगों की मौत हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News