Alcohol Policy Change: मिल गई शराब की छूट! अब इस कट्टर मुस्लिम देश में भी छलका सकेंगे जाम, पहले जान लें यह खास शर्त?
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 02:37 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। सऊदी अरब जिसे दुनिया के सबसे सख्त इस्लामिक कानूनों वाले देशों में गिना जाता है वहां एक बड़े सामाजिक बदलाव की शुरुआत हुई है। दशकों तक शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद अब सरकार ने अपनी नीति में ढील दी है। नई व्यवस्था के तहत गैर-मुस्लिम विदेशी नागरिक जिनके पास Premium Residency परमिट है वे अब कानूनी रूप से शराब खरीद सकेंगे।
कहां और कैसे मिलेगी शराब?
सऊदी अरब में शराब की बिक्री को बेहद नियंत्रित और गोपनीय रखा गया है। पूरे देश में शराब की एकमात्र आधिकारिक दुकान राजधानी रियाद के 'डिप्लोमैटिक क्वार्टर' में स्थित है। इस स्टोर के बाहर कोई साइनबोर्ड या विज्ञापन नहीं लगा है। यह बाहर से एक साधारण इमारत जैसी दिखती है। जनवरी 2024 में जब यह स्टोर खुला था तब यहां सिर्फ गैर-मुस्लिम राजनयिकों (Diplomats) को अनुमति थी लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाकर प्रीमियम रेजिडेंसी धारकों तक कर दिया गया है। यहां शराब की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार से काफी ज्यादा हैं। राजनयिकों को टैक्स में छूट मिलती है लेकिन प्रीमियम रेजिडेंसी धारकों को पूरा टैक्स देना होगा।

क्या है प्रीमियम रेजिडेंसी योजना?
यह छूट हर विदेशी नागरिक के लिए नहीं है। यह केवल उन लोगों के लिए है जो सऊदी की 'प्रीमियम रेजिडेंसी' योजना का हिस्सा हैं। यह परमिट अमीर निवेशकों, बड़े उद्यमियों और उच्च योग्यता वाले प्रोफेशनल्स को दिया जाता है। इसके तहत विदेशी नागरिक बिना किसी स्थानीय स्पॉन्सर (Kafil) के रह सकते हैं, प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और अपना बिजनेस चला सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को भारी निवेश या बहुत ऊंची आय की शर्तें पूरी करनी होती हैं।
यह भी पढ़ें: Indian v/s Nepali Rupee: नेपाल में अमीर बनने का मौका! भारत से 1 लाख रुपये लेकर जाने पर हो जाएगी इतनी कीमत
'विजन 2030' और बदलता सऊदी अरब
विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के 'विजन 2030' (Vision 2030) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आधुनिकीकरण: सऊदी अरब अपनी छवि को एक आधुनिक और पर्यटन-अनुकूल राष्ट्र के रूप में बदलना चाहता है।
बहरीन पर निर्भरता कम करना: अब तक शराब के लिए लोग वीकेंड पर पड़ोसी देश बहरीन जाते थे। इस फैसले से उस राजस्व को देश के भीतर ही रखने की कोशिश है।
पिछले बड़े बदलाव: इससे पहले सऊदी में महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति देना, सिनेमा हॉल खोलना और बड़े म्यूजिक कंसर्ट आयोजित करना जैसे क्रांतिकारी कदम उठाए जा चुके हैं।

क्या आम जनता के लिए भी खुलेगी राह?
फिलहाल सऊदी सरकार ने साफ कर दिया है कि यह रियायत केवल गैर-मुस्लिमों और एक खास श्रेणी के विदेशियों के लिए है। सऊदी नागरिकों और सामान्य प्रवासियों के लिए शराब पर प्रतिबंध पहले की तरह ही सख्त बना रहेगा। अवैध तरीके से शराब बनाना या बेचना अभी भी गंभीर दंडनीय अपराध है।
